बगहा: बिहार के बगहा में संसद भवन परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का पुतला दहन किया. बीजेपी के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नाथ तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ता अनुमंडल कार्यालय के समक्ष एकजुट हुए थे. इस दौरान उन्होंने उपराष्ट्रपति की मिमिक्री की घटना की निंदा की. उन्होंने कांग्रेस और टीएमसी के खिलाफ नारेबाजी की.
"उपराष्ट्रपति पर मिमिक्री करना एक किसान का अपमान है. किसी पद की गरिमा का अपमान है. कांग्रेस और टीएमसी नेताओं का यही चरित्र रह गया है कि वे अमर्यादित व्यवहार करते रहते हैं. एक जाट समाज के व्यक्ति का अपमान किया गया है जो कि संवैधानिक पद पर काबिज है. यही वजह है कि हम सभी कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकालकर पुतला दहन किया है."- भूपेंद्र नाथ तिवारी, जिलाध्यक्ष, बगहा बीजेपी