बेतिया: जिले की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गौनाहा थाना क्षेत्र के लक्षनौता गांव में छापेमारी कर पर यह गिरफ्तारी की है. सरगना की पहचान लक्षनौता गांव निवासी रविंद्र राम के रूप में हुई है.
पूछताछ में हुए कई अहम खुलासे
पुलिस ने गिरफ्तार सरगना से पूछताछ की. इस दौरान कई अहम खुलासे हुए हैं. उसके बाद गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.