बगहा: बिहार केबगहा में बाइक चोरी(Bike Theft In Bagha) की घटना पर लगाम लगाने के पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान की मदद और गुप्त सूचना के आधार पर 5 बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की बाइक भी बरामद की गई है. इस बात की जानकारी बगहा एसपी किरण जाधव ने दी. चोरों के पास से एक बाइक, मोबाइल व नगदी बरामद हुआ है. इनके सरगना के ऊपर 21 बाइक चोरी के मामले दर्ज हैं. बाइक को जब्त करते हुए चोरों को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें : बगहा में अवैध नर्सिंग होम के विरुद्ध छापेमारी, संचालक हुए फरार, दो ऑपरेटेड मरीजों को किया रेस्क्यू
बगहा में आकर बाइक चोरी करते थे :बेतिया गोरखपुर मुख्य सड़क किनारे स्थित बगहा शहर में हाल के दिनों में लगातार बाइक चोरी की वारदात हो रही थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस गिरोह का खुलासा किया और चोरी की वारदात में शामिल 5 चोरों को गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार अपराधी बेतिया शहर और आसपास के रहने वाले हैं. ये शातिर चोर बगहा में आकर बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे.