बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: घर के बाहर खड़ी बाइक लेकर चोर फरार, FIR दर्ज - बेतिया में बाइक चोरी

बेतिया के शिकारपुर थाना क्षेत्र के हरदिया मोहल्ले में चोरों ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में बाइक मालिक ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

शिकारपुर थाना
शिकारपुर थाना

By

Published : Mar 9, 2021, 4:05 PM IST

बेतिया:जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी इलाके से चोरी की घटनाएं सामने आती रहती है. ताजा मामला नरकटियागंज नगर के हरदिया के वार्ड संख्या-19 का है. जहां सोमवार की रात चोरो ने विजय कुमार वर्मा के घर के बाहर से बाइक की चोरी कर ली.

ये भी पढ़ें-नालंदा: सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिली लापता नाबालिग, जांच में जुटी पुलिस

मामले में हरदिया निवासी विजय कुमार वर्मा ने शिकारपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई है. जिसमें बताया गया है कि वह रात में घर आकर बाइक को घर के बाहर लगा दिये थे. सुबह जब आकर देखा तो बाइक गायब थी. काफी खोजबीन के बाद जब बाइक का कोई अता पता नहीं चला तो बाइक मालिक ने थाने में जाकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, मामले में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि आवेदन मिला है. आवेदन मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details