बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: दरवाजे पर खड़ी बाइक हुई गायब, प्राथमिकी दर्ज - बाइक चोरी

पश्चिम चंपारण जिले की शिकारपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोरी की घटना से लोग काफी परेशान हैं. आए दिन किसी ना किसी का वाहन चोरी हो रहा है. इस बार दरवाजे पर खड़ी एक बाइक चोरों ने उड़ा ली.

थाना
थाना

By

Published : Mar 11, 2021, 2:32 PM IST

बेतिया:जिले की शिकारपुर थाना क्षेत्र के भसुरारी गांव से एक बाइक की चोरी कर ली गई है. मामले में भसुरारी गांव निवासी मौलाना उबैदुल्लाह ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

एफआईआर में उबैदुल्लाह ने बताया कि वह अपनी बाइक को रोज रात में दरवाजे के पास खड़ा करते थे. आज जब सुबह उठे तो उनकी बाइक गायब थी. काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिली.

ये भी पढ़ेंःजमशेदपुर में बिहार के तीन तस्कर धराए, पांच ट्रक और एक पिकअप वैन से 140 मवेशी जब्त

चोरी मामले में एफआईआर दर्ज
शिकारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि बाइक चोरी मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

बता दें कि पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोरी की घटना से नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों में लगातार हो रही है. घटना से लोगों में दहशत है. एक बार फिर अज्ञात चोरों के विरुद्ध शिकारपुर थाने में बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details