पश्चिम चम्पारण: जिले की नरकटियागंज नगर के जयश्री सिनेमा के पास सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बाइक पर सवार दूसरे युवक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. हादसे की सूचना के बाद शिकारपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों का सूचना दी.
पश्चिम चम्पारण: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर - बेतिया में सड़क हादसा
बेतिया के नरकटियागंज स्थित जयश्री सिनेमा के पास सड़क हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई है. वहीं, दूसरे की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
![पश्चिम चम्पारण: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर मृत युवक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10914807-thumbnail-3x2-bett.jpg)
दूसरे युवक की हालत गंभीर
वहीं, बाइक पर सवार दूसरे युवक की हालत गंभीर है. घायल युवक देख स्थानीय लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल में उपचार कराया, जहां से चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज को लेकर रेफर कर दिया गया है.
नशे में धुत होकर चला रहे थे बाइक
स्थानीय लोगों की माने तो दोनों युवक शराब के नशे में धुत होकर बाइक चला रहे थे. तेज रफ्तार की बाइक की संतुलन बिगड़ने से हादसे की आशंका जतायी जा रही है. हादसे की सूचना के बाद स्थानीय लोगों ने शिकारपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है. वहीं मृतक की पहचान शेख छोटन के रूप में की गई है.