बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मां के लिए दवा लाने निकला था बाइक सवार युवक.. तभी पिकअप ने मारी टक्कर.. मौके पर ही मौत - Bike driver died

बेतिया में तेज रफ्तार से आर रही पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें एक बाइक चालक की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. पढ़ें पूरी खबर..

Bike driver dies in road accident in Bettiah
Bike driver dies in road accident in Bettiah

By

Published : Oct 9, 2021, 3:00 PM IST

बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में तेज रफ्तार का कहर (Bettiah Road Accident) रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बेतिया अरेराज मुखपत्र कटैया के समीप की है. यहां तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप ने बाइक चालक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

यह भी पढ़ें -VIDEO: बेगूसराय में धुआं-धुआं हो गयी चलती कार, एनएच पर लगा जाम

मृत युवक की पहचान श्याम सुंदर कुमार उम्र 17 वर्ष पिता सुरेश महतो ग्राम नरकटिया बनकट पहाड़पुर थाना निवासी के रूप में हुई हैं. जबकि घायल युवक की पहचान झून्ना कुमार के रूप में हुई है. जो मृतक का दोस्त हैं.

घटना के संबंध में बताया जा रहा कि श्याम सुंदर अपनी मां की दवा लेने बेतिया जा रहा था. इसी बीच कठैया के समीप बेतिया की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही एक पिकअप ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी. जिसमें श्याम सुंदर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि उसका दोस्त झुन्ना कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से झुन्ना कुमार को बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है.

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मुफस्सिल थाना पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि मृत युवक की पहचान हो गई है. जबकि घायल युवक का इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद पिकअप ड्राइवर अपने वाहन के साथ फरार हो गया है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे से उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें -नवादा में 'जुगाड़ की नाव' सकरी नदी में पलटी.. पाबंदी के बावजूद हो रहा था संचालन

ABOUT THE AUTHOR

...view details