बेतियाः बेतिया में ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौत (Bike Driver Died in Road Accident in Bettiah) हो गई अन्य दो लोग जख्मी हैं. घायलों का इलाज बेतिया गवर्नमेंट हॉस्पिटल में चल रहा है. घटना मुफस्सिल थाने के सामने की है. लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी थी. बाइक पर तीन लोग सवार थे.
यह भी पढ़ें- बेतिया: तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक में मारी टक्कर, पति-पत्नी और बच्चे की मौत
बाइक चालक की मौके पर ही मौतः घायल अमरीका प्रसाद ने बताया कि वह अपने बच्चे का इलाज कराने बेतिया आए थे. इलाज कराकर वे अपने घर मझौलिया थाना क्षेत्र के करमवा जा रहे थे. इसी दौरान मुफस्सिल थाना के ठीक सामने पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने बाइक की डिक्की में टक्कर मार दी. जिससे तीनों सड़क पर गिर पड़े. घायल अमरीका प्रसाद ने बताया कि जब उनको होश आया तो उन्होंने देखा कि उनका बेटा जख्मी है. बाइक चला रहे पन्नालाल प्रसाद की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी है. जिसके बाद आनन-फानन में लोग उन्हें जीएमसीएच ले गए. जहां उनका इलाज चल रहा हैं. तीनों एक ही गांव के आपस में पाटीदार बताये जा रहे हैं.