बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: कभी था जिम में ट्रेनर, आज है दिल्ली का बॉडी बिल्डर चैंपियन - बगहा की खबर

बगहा का सद्दाम कुरैशी दिल्ली में बॉडी बिल्डर चैंपियन बना है. वह कभी जिम में ट्रेनिंग देता था. काफी दिनों से वह सही वक्त की तलाश में था. एक चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर उसने खिताब अपने नाम किया. पढ़ें रिपोर्ट..

बगहा का सद्दाम कुरैशी
बगहा का सद्दाम कुरैशी

By

Published : Feb 28, 2022, 11:00 PM IST

बगहा: बगहा के एक लाल ने देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित बॉडी बिल्डर चैंपियनशिप में अपने नाम का डंका बजाया है. आर्थिक बदहाली को दरकिनार कर युवक ने प्रथम स्थान लाया है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों समेत परिजनों में काफी खुशी का माहौल है. बगहा के वार्ड 26 मिर्जा टोला मुहल्ला निवासी स्वर्गीय अजीज कुरैशी का 24 वर्षीय पुत्र सद्दाम कुरैशी बॉडी बिल्डर चैंपियन (Bihar Youth Saddam Qureshi Becomes Bodybuilder Champion) बना है.

यह भी पढ़ें- बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 2021: नालंदा के सोनू बने मिस्टर बिहार, सुशील बने रोहतास चैम्पियन

रविवार को नई दिल्ली में आयोजित बॉडी बिल्डर चैंपियनशिप में उसका चयन हुआ. उसने प्रथम स्थान लाकर अपना परचम लहरा कर जिला को गौरवान्वित किया है. बता दें कि सद्दाम एक गरीब परिवर से होने के बावजूद अपनी मेहनत एवं लगन की बदौलत चैंपियनशिप में प्रथम स्थान लाया है. गौरतलब हो कि सद्दाम के पिता का अचानक निधन हो गया, जिसके बाद परिवार की सारी जिम्मेदारी उसके ऊपर आ गई. ऐसे में वह पहले बगहा में ही अपने ख्वाबों को हकीकत में बदलने के लिए स्थानीय ब्रदर्स जिम में प्रैक्टिस करता रहा.

जिम में प्रैक्टिस के साथ-साथ अपना पठन-पाठन कर परिवार का खर्च चलाता रहा. इंटर के बाद अपने ख्वाहिशों को पंख देने के लिए उसने दिल्ली का रुख किया और फिर वहां खानपुर देवली में हार्ड वर्क जिम का संचालन करने लगा. युवाओं को जिम करना सिखाने का कार्य करते हुए वहां वह अपना जीवकोपार्जन करने लगा. दो अन्य भाइयों समेत बहन का खर्च भी वहन करने लगा. इसी दौरान दिल्ली में आयोजित बॉडी बिल्डर चैंपियनशिप में उसने हिस्सा लिया, जिसमें उसका चयन हुआ. प्रथम स्थान लाकर उसने जिले का नाम रोशन किया है. उसके इस कारनामे से जिलेवासियों समेत परिवार के लोगों में काफी हर्ष का माहौल है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details