बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रकों का चक्का जाम, एसोसिएशन के अध्यक्ष बोले- इस बार सरकार से है आर-पार की लड़ाई - Indefinite flywheel jam of truck drivers

बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन की ओर से 21 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया जा रहा है. इसको लेकर बेतिया में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें सरकार को चेतावनी दी गई कि मांग पूरी होने तक ये चक्का जाम जारी रहेगा.

Bihar Truck Owners Association jammed wheel indefinite on 21-point demands
Bihar Truck Owners Association jammed wheel indefinite on 21-point demands

By

Published : Sep 14, 2020, 9:04 AM IST

बेतिया:बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने अपनी 21 सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर दिया है. इस दौरान बिहार में ट्रकों का परिचालन पूरी तरह से ठप है. चक्का जाम कार्यक्रम को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह रविवार को बेतिया पहुंचे थे.

बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह का स्वागत

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के अलग-अलग भागों में ट्रक मालिकों को परेशान किया जा रहा है. ट्रक मालिकों से लूट खसोट हो रही है. कई तरह के डॉक्यूमेंट दिखाने के नाम पर ट्रक मालिकों को परेशान किया जा रहा है. इसीलिए ट्रक चालक एसोसिएशन ने इन सभी परेशानियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार सुबह 6 बजे से अनिश्चितकालीन चक्का जाम करने का निर्णय लिया है. इससे पहले भी चक्का जाम कर मांगें रखी गई, लेकिन उसे आजतक पूरा नहीं किया गया. इस बार आर-पार की लड़ाई है.

देखें रिपोर्ट

'मांगे पूरी होने तक चक्का जाम'
इसके अलावे भानू शेखर प्रसाद ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं करेगी, तब तक चक्का जाम जारी रहेगा. वहीं, उन्होंने ट्रक मालिकों के साथ बैठक कर कई मुद्दों पर चर्चा की. इस बैठक में प्रदेश महासचिव राजेश कुमार, जिलाध्यक्ष रामशीष राव, जिला महासचिव मुजीबुर रहमान, उपाध्यक्ष अफरोज मुखिया और विवेक कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details