पश्चिम चंपारण(बेतिया): बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने अनुमंडलीय अस्पताल के पुनर्वासकेंद्र का निरीक्षणकिया. वहीं आंगनवाड़ी केंद्र और जन वितरण दुकानों की जांच भी इस दौरान की गई. और अनियमितता पाये जाने पर अध्यक्ष नेफटकार भी लगायी.
यह भी पढ़ें- कटिहार में अपराधियों ने दिन-दहाड़े NH-31 पर कार सवार को गोलियों से भूना, मौत
पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण
पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण करते बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष बिहार राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन विद्यानंद वीकल ने अनुमंडलीय अस्पताल में पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं में कोताही होने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. अस्पताल में अचानक पहुंचे आयोग के सदस्य को देखकर चिकित्सकों समेत कर्मियों में अफरा तफरी का माहौल रहा.
अध्यक्ष ने लगाई फटकार
अस्पताल पहुंचे आयोग सदस्य ने चिकित्सकों के बारे में जानकारी ली और सीधे दूसरी मंजिल पर स्थित पुनर्वास केंद्र में पहुंच गए. पुनर्वास केंद्र में उन्होंने बच्चों व गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाओं की बारी बारी से जानकारी ली और वहां मौजूद चिकित्सकों और कर्मियों से पूछताछ भी की.