बेतिया: जिले में बुधवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यूं तो अब तक हमने अपराधियों की ओर से रंगदारी मांगने की बात सुनी थी. लेकिन, बेतिया जिले में एक मुर्दे पर 50 हजार की रंगदारी का केस दर्ज था. मामला बेतिया के बानुछापर ओपी थाना का है.
दरअसल, बीते 12 फरवरी को बानुछापर इलाका निवासी वैद्यनाथ साह को पता चला कि उनके मृत पिता सहित पूरे परिवार पर बानुछापर निवासी प्रदीप ठाकुर से 50 हजार रंगदारी मांगने का केस दर्ज किया गया है. पहले तो उन्हें यह यकीन ही नहीं हुआ.
पड़ताल करने पर हुआ खुलासा
जानकारी मिलने पर जब वैद्यनाथ साह ने पता किया तो मालूम पड़ा कि बानुछापर ओपी थाना में पांच महीने पहले एक केस दर्ज किया गया था. जिसमें उनके मृत पिता भरत साह के ऊपर 50 हजार रूपया रंगदारी मांगने का केस दर्ज किया गया है. इसके बाद से वे परिवार सहित पुलिस कार्यालय और पदाधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर काटने लगे. तमाम सबूत दिखाकर वैद्यनाथ साह ने साबित किया कि उनके पिता भरत साह अब दुनिया में नहीं हैं.