पश्चिम चंपारण:बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारी में जुटा है. भितहा थाना (Bhitaha O.P. Police Station) प्रांगण में थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार चौधरी की अध्यक्षता में शांति समिति (Peace Committee Meeting) की बैठक की गई. बैठक में थानाध्यक्ष ने भावी प्रत्याशियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान शराब का इस्तेमाल किसी भी कारण से अगर कोई करते पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ें-मतगणना केंद्र रणक्षेत्र में तब्दील, हार के बाद बौखलाए प्रत्याशी ने की जमकर मारपीट
शांति समिति की बैठक में कहा गया कि इस समय चुनाव का प्रक्रिया चल रही है. 18 नवम्बर से पर्चा दाखिल करने का कार्य होगा. चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्यशियों द्वारा कई प्रकार का प्रलोभन दिया जाता है. इसमें मुख्य रूप से शराब पिलाने का कार्य जोरों पर किया जाता है. राज्य में पूर्ण शराब बंदी है. अगर ऐसे समय मे कोई भी प्रत्याशी ऐसा करते हुए पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-Panchayat Result: 33 जिलों के 57 प्रखंडों में मतगणना जारी, निर्वाचन आयोग OCR से रख रहा नजर