बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Nagar Nikay Chunav: बेतिया में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान, बोले SP- 'कोई गड़बड़ी नहीं..'

bihar nagar nigam election 2022 बिहार निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के कुल 68 नगरपालिका में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान को लेकर बेतिया नगर निगम और लौरिया नगर पंचायत के क्षेत्रों में मतदाता काफी उत्साहित दिखे. इस बीच शांतिपूर्ण चुनाव के लिए निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार और बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा (Bettiah SP Upendra Nath Verma) ने खुद मोर्चा संभाला. पढ़ें पूरी खबर

बेतिया में बूथ का निरीक्षण करते एसपी और डीएम
बेतिया में बूथ का निरीक्षण करते एसपी और डीएम

By

Published : Dec 28, 2022, 5:23 PM IST

Updated : Dec 28, 2022, 6:37 PM IST

देखें रिपोर्ट.

बेतिया: बिहार में नगर निकाय चुनाव (bihar nagar nikay chunav) के दूसरे चरण में बेतिया नगर निगम (second phase polling in bettiah) और लौरिया में नगर पंचायत निकाय का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. कड़ाके की ठंड के बावजूद मतदाता अपने घरों से निकले और और बूथों पर पहुंचकर अपना वोट डाला. बेतिया नगर निगम चुनाव (Bettiah Nagar Nikay Chunav) में 200 बूथ बनाए गए थे. 93 मजिस्ट्रेट बहाल किए गए थे. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

ये भी पढ़ें: Nagar Nikay Chunav: संजय जायसवाल ने बेतिया में डाला वोट, कहा- 'विकास के लिए करें मतदान'

बेतिया में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान : बेतिया और लौरिया के एक-एक बूथ पर एसपी, डीडीसी, एसडीएम, डीएसपी पूरे दलबल के साथ निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान सुबह से ही मतदान केन्द्र पर ठंड के बावजूद मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिली. उनका कहना है कि विकास ही एक मुद्दा है जिसके नाम पर हम अपने मताधिकार का प्रयोग किया हैं. ताकि हमारे शहर का विकास हो सके. जो भी चुनाव जीत कर आए वह हमारे क्षेत्र के बारे में सोचें और उसका विकास करें.

''सब जोनल, जोनल और सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे. उड़नदस्ता, क्यूआरटी टीम लगी हुई थी. फर्जी वोटिंग ना हो उसके लिए फोटोग्राफी की व्यवस्था सभी बूथों पर की गई थी. साथ ही किसी भी आपदा स्थिति से निपटने के लिए रिजर्व फोर्स की भी व्यवस्था की गई.''- अनिल कुमार, निर्वाचन पदाधिकारी

''प्रत्येक बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. हमारी ऐसी व्यवस्था थी कि अगर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी होती हैं तो पुलिस तुरंत 5 मिनट में वहां पहुंच जाती.''- उपेंद्र नाथ वर्मा, एसपी, बेतिया

बेतिया और लौरिया में मतदान :बेतिया में नगर निगम चुनाव के लिए 200 बूथ और लौरिया नगर पंचायत में 20 बूथ बनाये गये थे. बेतिया नगर निगम चुनाव (bihar municipal election 2022) में कुल 46 वार्ड के लिए 200 बूथों पर 1 लाख 78 हजार 21 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान तीन ईवीएम में एक साथ वार्ड पार्षद, मेयर (mayor election in bihar) एवं उप मेयर के लिए वोट डाले. लौरिया में नगर पंचायत चुनाव के लिए कुल 20 बूथों पर 20 वार्ड के लिए 13 हजार 638 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान यहां भी मतदाता ने तीन ईवीएम में एक साथ मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद के लिए अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया.

30 दिसंबर को आएंगे नतीजे :बेतिया नगर निगम के 46 वार्डों में 393 प्रत्याशी वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि मेयर पद (mayor candidate) के लिए 9 प्रत्याशी और उप मेयर पद के लिए 24 प्रत्याशी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इन सभी के भाग्य का फैसला 30 दिसंबर को रिजल्ट आने के बाद सामने आएगा.

Last Updated : Dec 28, 2022, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details