बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम ने चनपटिया स्टार्टअप जोन का किया निरीक्षण, बोले- 'स्टार्टअप को और बढ़ावा देगी सरकार' - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav) दो दिन के पश्चिम चंपारण दौर पर हैं. जहां उन्होंने चनपटिया स्टार्टअप जोन का निरीक्षण किया और वहां पर उद्यमियों से बातचीत की. इस मौके पर उन्होेने कहा कि स्टार्टअप के विकास के लिए बिहार सरकार और आगे काम करेगी. यह स्टार्टअप जोन तैयार हो जाने से यहां के मजदूर दूसरे प्रदेश में मजदूरी करने नहीं जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

By

Published : Nov 19, 2022, 6:44 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 7:14 PM IST

बेतिया:बिहार के पश्चिम चंपारण जिला के बेतिया में बिहार के रोल मॉडल चनपटिया स्टार्टअप जोन(Bihar Role Model Chanpatia Startup Zone) का उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने निरीक्षण (Deputy CM Visited Chanpatia Startup Zone In Bettiah) किया. जिसका डंका आज पूरे देश में बज रहा है जिसका बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जायजा लिया. उन्होंने वहां के कामगरों, उद्यमियों, मजदूरों से बात की. उनके काम करने के तरीकों को जाना. बेतिया डीएम कुंदन कुमार और एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा उनके साथ पूरे स्टार्टअप जोन का निरीक्षण कराएं. बेतिया डीएम कुंदन कुमार ने स्टार्टअप जोन को कैसे कोरोना काल में आगे बढ़ाया गया उसके बारे में उन्हें जानकारी दी.

ये भी पढे़ं-बगहा के VTR पहुंचे डिप्टि सीएम तेजस्वी यादव, हाथी शेड का किया निरीक्षण, गंडक नदी में बोटिंग का लुफ्त उठाया

चनपटिया स्टार्टअप जोन का डिप्टी CM ने किया निरीक्षण : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कोविड-काल में मजदूर से बने उद्यमियों के उद्यम को देखा और उद्यमियों से बात की. स्टाल पर लगे साड़ी, लहंगा, जींस, जैकेट को देख वो काफी खुश हुए. तेजस्वी यादव ने बताया कि यह बेतिया डीएम कुंदन कुमार के कोविड काल का बेहतरीन काम है.

'इस तरह के और स्टार्टअप को बढ़ावा देने कि सरकार लगातार प्रयास कर रही है. यहां के उद्यमियों ने इतिहास लिखने का काम किया है. इसमें सैकड़ों को रोजगार मिला है. आज करोड़ों का टर्न ओवर है. अभी 141 उद्यमियों के आवेदन पर काम हो रहा है. सरकार की प्राथमिकता है, उद्यमियों को सहयोग करने का. स्वरोजगार को बढ़ाने का. इन तमाम चीजों पर लगातार काम जारी है.'- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने उद्यमियों से बात की : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पश्चिमी चंपारण में दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरे के दौरान उन्होंने चनपटिया स्टार्टअप जोन का निरीक्षण किया. स्टार्टअप जोन में मजदूर से मालिक बने उद्यमियों से बात की और इनसे बात कर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि इसके विकास के लिए बिहार सरकार और आगे काम करेगी. यह स्टार्टअप जोन तैयार हो जाने से यहां के मजदूर दूसरे प्रदेश में मजदूरी करने नहीं जाएंगे और यहीं पर रोजगार का सृजन होगा. ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने ही जिले में रोजगार मिलेगा.

पश्चिम चम्पारण के दौरे पर हैं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव : गौरतलब है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपने दो दिवसीय यात्रा पर पश्चिम चम्पारण के दौरे पर वाल्मीकिनगर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने बिहार के इकलौते वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने जटाशंकर और कौलेश्वर धार्मिक स्थान पर पूजा अर्चना की. इसके बाद पौधरोपण भी किया. डिप्टी सीएम ने हाथी शेड का निरीक्षण किया और हाथियों से आशीर्वाद लिया. आखिर में उन्होंने गंडक नदी में मोटर बोटिंग का आनंद उठाया.

Last Updated : Nov 19, 2022, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details