पश्चिम चंपारण (बगहा) :बिहार के बगहा में 23 नवम्बर को इंडो-नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकिनगर में होने वाले बिहार कैबिनेट बैठक (Bihar Cabinet Meeting) की तैयारियां जोरों पर है. इसको लेकर सभी आला अधिकारी लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीआईजी ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें : पशुपति पारस को विधानसभा चुनाव में हराने वाले पूर्व विधायक हारे मुखिया का चुनाव
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) 23 नवम्बर को वाल्मीकिनगर में कैबिनेट की बैठक करने वाले हैं. जिसकी युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही है. संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक के दौरान कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. हालांकि इलाके के लोग टकटकी लगाए हुए हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मर्तबा वाल्मीकिनगर एयरपोर्ट को शुरू करने की घोषणा करने के साथ साथ बगहा को राजस्व जिला का गिफ्ट दे दें.