बेतिया: बिहार में मानसून की जोरदार बारिश ( Rain In Bihar ) हो रही है. कई गांव और शहर में बाढ़ ( Flood In Bihar) जैसे हालात हो गए हैं. कई जगह पुल बह गए तो कई जगह सड़कें टूट गईं. हालात ऐसे हो गए हैं कि लोग सड़क पर गाड़ी निकलने से भी पहले हजार बार सोच रहे हैं.
ये भी पढ़ें-कमला बलान, बागमती सहित कई नदियों का तेजी से बढ़ने लगा जलस्तर, जानें कहां कितना खतरा
दरअसल, बिहार के बेतिया ( Bettiah News ) से जो तस्वीर सामने आयी है, उसे देखकर डर लग रहा है. लोग सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि घर से बाहर जाएं या नहीं. जानकारी के अनुसार, गंडक पार के चार प्रखंड पिपरासी, मधुबनी, भितहा और ठकराहा को जोड़ने के लिए निर्माण हुए गौतम बुद्ध सेतु मार्ग ( Gautam Buddha Setu Marg ) गुरुवार की रात्रि आयी बारिश में ध्वस्त हो गया और बीच सड़क पर होल बन गया.