बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इधर ट्रक... उधर बस... देखते ही देखते सड़क पर बन गया 'होल', लोग बोले- अब क्या होगा - बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात

मूसलाधार बारिश की वजह से बेतिया में पहाड़ी नदियां उफान पर हैं. इन सबके बीच बेतिया से जो तस्वीर सामने आयी है, वो डराने वाली है, देखें वीडियो

bihar bettiah flood road collapse
bihar bettiah flood road collapse

By

Published : Jul 2, 2021, 10:52 AM IST

Updated : Jul 2, 2021, 3:51 PM IST

बेतिया: बिहार में मानसून की जोरदार बारिश ( Rain In Bihar ) हो रही है. कई गांव और शहर में बाढ़ ( Flood In Bihar) जैसे हालात हो गए हैं. कई जगह पुल बह गए तो कई जगह सड़कें टूट गईं. हालात ऐसे हो गए हैं कि लोग सड़क पर गाड़ी निकलने से भी पहले हजार बार सोच रहे हैं.

सड़क पर होल

ये भी पढ़ें-कमला बलान, बागमती सहित कई नदियों का तेजी से बढ़ने लगा जलस्तर, जानें कहां कितना खतरा

दरअसल, बिहार के बेतिया ( Bettiah News ) से जो तस्वीर सामने आयी है, उसे देखकर डर लग रहा है. लोग सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि घर से बाहर जाएं या नहीं. जानकारी के अनुसार, गंडक पार के चार प्रखंड पिपरासी, मधुबनी, भितहा और ठकराहा को जोड़ने के लिए निर्माण हुए गौतम बुद्ध सेतु मार्ग ( Gautam Buddha Setu Marg ) गुरुवार की रात्रि आयी बारिश में ध्वस्त हो गया और बीच सड़क पर होल बन गया.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-Patna News: रसुलपुर पुलिया पर चढ़ा बाढ़ का पानी, आवागमन में हो रही परेशानी

आवागमन बंद
बीच सड़क होल हो जाने के कारण आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है. ट्रक-बस तो छोडिए लोग पैदल भी जाने में डर रहे हैं. स्थानीय लोग कह रहे हैं कि अब घर से बाहर निकलने में भी डर लग रहा है. आगे क्या होगा कोई नहीं जानता.

मौके पर पुलिस प्रशासन

ये भी पढ़ें-पटना में 51 हजार बाढ़ प्रभावित फर्जी, लिस्ट से किए गए बाहर

अधिकारी हैं जिम्मेदार
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग के बंद हो जाने चार प्रखंडों के साथ-साथ यूपी से भी संपर्क टूट गया. ग्रामीणों की माने तो रेन कट हुआ था, लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया. इस कारण यह अब ध्वस्त हो गया. अगर समय रहते ठीक कर दिया गया होता, तो आज ये हाल नहीं होता.

Last Updated : Jul 2, 2021, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details