बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घर में महिलाओं को बंधक बनाकर लूटे लाखों के गहने और कैश..हवाई फायरिंग, बम धमाका कर फैलाई दहशत - bihar news

पूर्वी चंपारण जिला के झिटकहियां गांव (Motihari Crime News) में दर्जनों की संख्या में आए हथियार बंद डकैतों ने महिलाओं और लड़कियों को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट किया लूटपाट के दौरान डकैतों ने उनके साथ मारपीट की. डकैतों ने हवाई फायरिंग कर लाखों रुपया लूट लिया. पढ़ें पूरी खबर..

मोतिहारी में बाइक सवार डकैतों का तांडव हवाई फायरिंग कर, लूटा 2 लाख रुपया नगद, 4 लाख के जेवरात
मोतिहारी में बाइक सवार डकैतों का तांडव हवाई फायरिंग कर, लूटा 2 लाख रुपया नगद, 4 लाख के जेवरात

By

Published : Aug 7, 2022, 3:33 PM IST

Updated : Aug 8, 2022, 7:57 AM IST



मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला (Loot in Motihari) के आदापुर थाना क्षेत्र स्थित झिटकहियां गांव में दर्जनों की संख्या में आए हथियार बंद डकैतों ने जमकर लूटपाट मचाया. डकैतों ने ग्रामीण रामप्रवेश यादव के घर को अपना निशाना बनाया. लूटपाट के दौरान डकैतों ने घर की महिलाओं और लड़कियों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस तहकीकात में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा सुतली बम,कारतूस और रड को बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-पटना: बिहटा में बैंककर्मी से दिनदहाड़े लूट, हथियार के बल पर वारदात को दिया अंजाम

डकैतों ने बनाया बंधक : शनिवार की देर रात दर्जनों की संख्या में बाइक से आए हथियारबंद डकैतों ने रामप्रवेश यादव (Rampravesh yadav)के घर के दरवाजे पर आवाज लगाई. आवाज सुनकर बाहर निकले रामप्रवेश यादव को कब्जे में कर घर के अन्दर प्रवेश किया और घर के लोगों के साथ मारपीट करना शुरु कर दिया. जिस कमरे का दरवाजा नहीं खुला उसे तोड़ दिया. डकैतों ने घर के सभी लोगों को बंधक बनाकर मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान डकैतों ने तीन बम भी फोड़े और कई राउंड हवाई फायरिंग भी की. डकैतों ने रामप्रवेश यादव के भाई मुरारी कुमार को चाकु और कुल्हाड़ी से मारकर जख्मी कर दिया. रामप्रवेश की मां सकली देवी और पत्नी शांति देवी को भी मारपीट करके गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. डकैतों ने घर से 2 लाख रुपया नगद, 4 लाख के जेवरात और अन्य सामान लूट लिया. घटना के दौरान गांव के बाहर चिमनी के तरफ भाग रहे गृहस्वामी रामप्रवेश यादव को डकैतों ने पकड़ लिया और चाकू से गोदकर जख्मी कर दिया

कई थाना की पुलिस पहुंची:घटना की सूचना मिलने पर आदापुर,महुआवा,दरपा और छौड़ादानो समेत कई थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर घटना की जांच कर रही है. आदापुर थानाध्यक्ष महिंद्र प्रसाद ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. जल्द हीं डकैती में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बतादें कि गृहस्वामी रामप्रवेश यादव शिक्षक हैं और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का इलाज के साथ-साथ उन्हें दवा भी देते हैं.

ये भी पढ़ें-पटना में जमीन के कारोबारी की गोली मारकर हत्या, घर में मिला शव

Last Updated : Aug 8, 2022, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details