बिहार

bihar

बेतिया: तेज हुई 'बिहार महासमर 2020' की तैयारियां, मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

By

Published : Oct 8, 2020, 2:58 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं. पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ मतदाताओं को जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है.

बेतिया
बेतिया

बेतिया(गौनाहा):जिले में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है. इस क्रम में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रखंड मुख्यालय से साइकिल रैली निकाली गई. इसके अलावा तीनों थानों से फ्लैग मार्च निकाला गया.

जानकारी के मुताबिक गौनाहा प्रखंड मुख्यालय से बुधवार को मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए बीडीओ के नेतृत्व में मतदाता जागरुकता साइकिल रैली निकाली गई. वहीं सहोदरा, गौनाहा और मटियरिया थाना की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया. निकाली गई साइकिल रैली में टोला सेवक, शिक्षा सेवक और प्रेरकों ने भाग लिया. रैली को बीडीओ अजय प्रकाश राय और सीओ अमित कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

शांतिपूर्ण चुनाव पुलिस की पहली प्राथमिकता
साइकिल रैली गौनाहा प्रखंड मुख्यालय से होते हुए रेफरल अस्पताल, ग्रामीण बैंक, परसा, पिपरिया, भितिहरवा, मेघौली चौक, बैरिया माधोपुर, विश्वनाथ चौक, बेलवा, अजीया शेरवा और पचरुखिया होते हुए प्रखंड परिसर में आकर समाप्त हुई. रैली को रवाना करते समय बीईओ अरविंद भारती, केआरपी अंजनी मिश्रा, फेकू राम, सुबोध चौबे, बुद्धेश्वर प्रसाद, रविंद्र राम, राकेश कुमार, शिवशंकर बैठा, नौशाद आलम, चंद्रविजय राम, गणेश माझी, चंदन कुमार, अशोक राव, पिंटू कुमार, रंजन कुमार, अर्जुन मांझी, दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे.

जीविका दीदियां निभा रहीं सक्रिय भूमिका
वहीं जीविका दीदी द्वारा भी बेलवा, बजड़ा, जमुनिया, मटियरिया आदि जगहों पर भी मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई. जानकारी बीपीएम अंकित कुमार सिंह ने दी. वहीं दूसरी तरफ सहोदरा थाना की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च जमुनिया, प्रेमनगर, पिपरा और बजड़ा में निकाला गया. फ्लैग मार्च में सहोदरा थानाध्यक्ष, उनकी टीम और सीआईएसएफ के जवानों ने हिस्सा लिया. गौनाहा में फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि मार्च गौनाहा बाजार, परसा, पिपरिया, सिठ्ठी, मंडीहा, बखरी, विजयपुर, बिशुनपुरवा, मटिहानी, बेलसंडी, सेमरी-डुमरी, तारा- बसवरिया, रुपवलिया, मंगूराहां होते हुए गौनाहा थाना पहुंचा. इसके जरिए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक बनाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details