बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल ने मेयर प्रत्याशी के पक्ष में किया रोड शो, लोगों का उमड़ा हुजूम - भोजपुरी फिल्म स्टार अक्षरा सिंह

बिहार में नगर निकाय चुनाव (Bihar Municipal Election ) के प्रचार में आखिरी दिन भोजपुरी सुपर स्टार का तड़का लगा. बेतिया में खेसारी लाल यादव ने मेयर पद के प्रत्याशी गरिमा देवी के पक्ष में प्रचार किया. उन्होंने 8 किलोमीटर का रोड शो किया. इस दौरान युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी.

भोजपुरी फिल्म स्टार खेसारी लाल यादव
भोजपुरी फिल्म स्टार खेसारी लाल यादव

By

Published : Dec 26, 2022, 10:08 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में निकाय चुनाव में स्टार प्रचारकों की होड़ लगी है. मेयर प्रत्याशी (Mayor Candidate Election in Bettiah) स्टार प्रचारकों के सहारे अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसी क्रम में रविवार के मेयर प्रत्याशी गरिमा देवी सिकारिया के पक्ष में भोजपुरी फिल्म स्टार अक्षरा सिंह ने रोड शो किया. तो वहीं एक और मेयर प्रत्याशी सुरभि के पक्ष में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और अभिनेत्री पूनम दुबे ने रोड शो कर मेयर प्रत्याशी के पक्ष में वोट प्रचार किया.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह को स्कूटी पर ले भागे मेयर प्रत्याशी के पति, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे.. VIDEO वायरल



निकाय चुनाव में मेयर प्रत्याशी के लिए खेसारी ने किया प्रचार: भोजपुरी फिल्म स्टार खेसारी लाल यादव की एक झलक पाने के लिए बेतिया की सड़कों पर प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी. मोबाइल के कैमरे में खेसारी की तस्वीर कैद करने के लिए युवाओं की लंबी कतार थी. सुबह दस बजे से रोड शो निकला. उत्तरवारी पोखरा, नाजनी चौक, लाल बाजार, तीन लालटेन चौक, जनता सिनेमा चौक, समाहरणालय रोड, हरिवाटिका मंसा टोला आदि इलाके में गया. सड़क के दोनों किनारे युवक-युवती, महिलाएं आदि घंटों इंतजार में खड़े रहे.

सुपर स्टार खेसारी पर बरसाए फूल: खेसारी लाल यादव का प्रचार काफिला जहां से भी निकल रहा था लोग घरों की छत से फूल बरसाए. खेसारीलाल जगह- जगह रूककर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. करीब आठ किलोमीटर लंबे रोड शो में चार पहिया और दुपहिया वाहनों का लंबा काफिला था. रोड शो में लोगों और प्रशंसकों के भारी भीड़ के कारण जाम की स्थिति बनी रही. सुरक्षा में पुलिस को भी भारी मशक्कत करनी पड़ी.



''चंपारण की धरती पर यह ऐतिहासिक रैली है. अब मुझे पूर्ण विश्वास है कि बेतिया में परिवर्तन की लहर चल गई है. हम संकल्प लेते हैं कि आपके विश्वास को टूटने नहीं देंगे और बेतिया को बेहतर और विकसित बनाएंगे. खेसारी लाल यादव जी को विषेश रूप से धन्यवाद देती हूँ. जिन्होंने अपना इतनी कीमती समय मेरे लिए निकाला.'' -सुरभि घई, मेयर प्रत्याशी, बेतिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details