बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरी गायक पवन सिंह को देखने उमड़ी भीड़, BJP की रैली में पहुंचे थे बेतिया - मतदान की अपील

12 मई को पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट पर चुनाव होने वाला है. बीजेपी स्टार प्रचारक पवन सिंह ने कहा कि डॉ. संजय जयसवाल को वोट देकर संसद में पहुंचाने का काम करें. ताकि देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बने.

पवन सिंह

By

Published : Apr 27, 2019, 8:43 PM IST

बेतिया:लोकसभा चुनाव शुरू हो चुके हैं. ऐसे में राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है. सभी पार्टियां जनता को लुभाने का एक भी मौका गवांना नहीं चाहती हैं. इसी क्रम में कड़कड़ाती धूप में बीजेपी के स्टार प्रचारक व भोजपुरिया स्टार पवन सिंह बेतिया पहुंचे.

पवन सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी डॉ. संजय जयसवाल के लिए वोट मांगने पहुंचे थे. इस दौरान भोजपुरी कलाकार की एक झलक पाने के लिए बीजेपी समर्थकों का जनसैलाब उमड़ा.

पूरा कार्यक्रम
कार्यक्रम पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र की मझौलिया प्रखंड स्थित मोतीलाल उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित हुआ था. इस दौरान पवन सिंह मंच पर पहुंचे. उन्होंने बीजेपी जिंदाबाद और भारत माता की जय का नारा दिया. उनके आने के बाद भीड़ बेकाबू हो गई. भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

कार्यक्रम में बोलते पवन सिंह

ज्यादा देर नहीं रुके
भीड़ को आपा खोता देख भोजपुरिया स्टार पवन सिंह ज्यादा देर नहीं रुके और सिर्फ एक गाना गाकर भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजय जयसवाल को जिताने की अपील कर रवाना हो गये.

कार्यक्रम में खास
बीजेपी स्टार प्रचारक पवन सिंह ने अपने अंदाज में विंग कमांडर अभिनंदन के लिए शानदार गाना गाया. जिसके बाद सभा में मौजूद लोगों ने बीजेपी जिंदाबाद और अब की बार फिर बीजेपी सरकार के नारे लगाए. पवन सिंह ने कहा कि 12 मई को पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट पर चुनाव होने वाला है. इसके लिए आप सभी मतदाता मतदान करने जरूर जाएं और भारी मतों से बीजेपी सांसद डॉ. संजय जयसवाल को वोट देकर संसद में पहुंचाने का काम करें. ताकि देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बने. इस मौके पर जिला भाजपा के कई नेता मंच पर मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details