पश्चिम चंपारण (बेतिया): बिहार के पश्चिम चंपारण के बेतिया में देर रात्रि शहर के पॉश इलाका लाल बाजार में भयंकर आग लग गई. यह आग शहर के बीचो-बीच भारतीय बीज भंडार की गोदाम में (Bhartiya Beej Bhandar Godown Fire In Bettiah) लगी. जहां कीटनाशक दवाएं और केमिकल रखी गई थी. आग इतनी भयावह थी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक जा रही थी. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन फिर भी अभी फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है.
यह भी पढ़ें -गया में कंस्ट्रक्शन कंपनी के डंपिंग सेंटर में भीषण आग, शोलों में घिर गया पूरा इलाका
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर रात 12:30 बजे लाल बाजार स्थित भारतीय बीज भंडार गोदाम में आग लग गई. शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है. आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. भारतीय बीज भंडार बेतिया का बहुत बड़ा गोदाम है. इस गोदाम में केमिकल, कीटनाशक दवाएं, कृषि संबंधित बीज व सभी चीजें रहती है. आग में सब कुछ जलकर खाक हो गया. इस दौरान आग में दो फोर व्हीलर गाड़ी, दो मोटरसाइकिल समेत लगभग करोड़ों का नुकसान हुआ है.