बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bagaha News: शराब धंधेबाजों को पीटने के जुर्म में थानाध्यक्ष पर गिरी गाज, स्पेशल कोर्ट के आदेश के बाद सस्पेंड - थानाध्यक्ष राम उदय सिंह

बगहा में शराब तस्कर को पीटने के मामले में भैरोगंज थानाध्यक्ष पर गाज गिरी है. स्पेशल कोर्ट के आदेश के बाद थानाध्यक्ष राम उदय सिंह पर एफआईआर दर्ज किया गया है. जिसके बाद एसपी किरण गोरख जाधव ने थानेदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

भैरोगंज थानाध्यक्ष राम उदय सिंह सस्पेंड
भैरोगंज थानाध्यक्ष राम उदय सिंह सस्पेंड

By

Published : Jun 17, 2023, 8:25 AM IST

बगहा: बिहार के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत शराब कारोबारियों को पकड़कर उनकी पिटाई करना एक थानेदार को महंगा पड़ गया है. दरअसल भैरोगंज थानाध्यक्ष राम उदय सिंह पर मद्द निषेध उत्पाद कोर्ट के निर्देश के आलोक में FIR दर्ज किया गया है. बगहा कोर्ट के एसपीपी अनवर हुसैन अंसारी ने बताया कि 15 दिन पहले भैरोगंज थाने की पुलिस ने दो पेशेवर शराब तस्करों को 60 लीटर शराब और एक बाइक के साथ बांस गांव के पास से गिरफ्तार किया था. जिसके बाद दोनों के खिलाफ भैरोगंज थाने में कांड दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया.

पढ़ें-Gaya News : मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से परीक्षा में नकल करवाने वाले 5 गिरफ्तार

तस्कर ने लगाया पिटाई और अभद्रता का आरोप:न्यायालय के समक्ष गिरफ्तार तस्कर ने जानकारी दिया कि उसके साथ पुलिस ने अभद्रता की है और थानाध्यक्ष द्वारा उसकी बुरी तरह पिटाई की गई है. जिसके बाद बगहा एडीजे 2 सह मद्य निषेध और उत्पाद विशेष जज प्रमोद कुमार के न्यायालय द्वारा घायल अभियुक्त को इलाज और इंजुरी के लिए निर्देशित किया. साथ ही इस मामले में संज्ञान लेते हुए चिकित्सक से रिपोर्ट मांगी गई. मेडिकल जांच रिपोर्ट में पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के साथ मारपीट का मामला सामने आया. गंभीर जख्म प्रतिवेदन के आधार पर न्यायालय ने एसपी से मामले में पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई का निर्देश जारी कर दिया.

"15 दिन पहले भैरोगंज थाने की पुलिस ने दो पेशेवर शराब तस्करों को 60 लीटर शराब और एक बाइक के साथ बांस गांव के पास से गिरफ्तार किया था. जिसके बाद दोनों के खिलाफ भैरोगंज थाने में कांड दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय के समक्ष गिरफ्तार तस्कर ने जानकारी दिया कि उसके साथ पुलिस ने अभद्रता की है और थानाध्यक्ष द्वारा उसकी बुरी तरह पिटाई की गई है."-अनवर हुसैन अंसारी, एसपीपी, बगहा कोर्ट

भैरोगंज के थानाध्यक्ष निलंबित:बगहा एसपी किरण गोरख जाधव ने भैरोगंज थानाध्यक्ष राम उदय सिंह को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही थानाध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. जिसके बाद मद्य निषेध उत्पाद और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. इसकी जानकारी देते हुए बगहा स्पेशल कोर्ट के एसपीपी अनवर हुसैन अंसारी और SDPO कैलाश प्रसाद ने संयुक्त रूप से मीडिया कर्मियों को बताया कि जिले का यह पहला मामला है जिसमें अभियुक्त के साथ पुलिस द्वारा की गई पिटाई को लेकर थानाध्यक्ष आरोपी बनाए गए हैं. उनपर विभागीय कार्रवाई की जा रही गई है. बता दें कि भैरोगंज के निलंबित थानाध्यक्ष राम उदय सिंह की जगह लाल बाबू यादव को भैरोगंज थाने की कमान सौंपी गई है.

"जिले का यह पहला मामला है जिसमें अभियुक्त के साथ पुलिस द्वारा की गई पिटाई को लेकर थानाध्यक्ष आरोपी बनाए गए हैं. उनपर विभागीय कार्रवाई की जा रही गई है."- कैलाश प्रसाद, SDPO बगहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details