बेतिया:जिले के राजदेवड़ी में बीती रात भीषण आगजनी की घटना घटी है. देर रात 12 बजे यह इलाका धू-धू करके जलने लगा. इस आगजनी में एक युवक की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं लगभग करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया.
बेतिया: भीषण आग में जलकर एक युवक की मौत, करोड़ों का नुकसान - rajdewari
सुबह लगभग 7:00 बजे आग पर काबू पाया गया. दुकान में रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद आग ज्यादा फैल गई.
सूचना मिलते ही पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंची. पूरी रात की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह लगभग 7:00 बजे आग पर काबू पाया गया. फायर बिग्रेड अधिकारी का कहना है कि रात 12:00 बजे उन्हें इसकी सूचना मिली. उन्होंने तत्काल कार्यवाही शुरु की. फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
इलाके में अफरातफरी
इस आगजनी में जिस युवक की जान गई है. बताया जा रहा है कि वह दुकान में ही सोया हुआ था. रात में आग लगने से झुलसकर उसकी मौत हो गई. वहीं आग की खबर के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. यह भी बताया जा रहा है कि दुकान में रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद आग ज्यादा फैल गई.