बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नीतीश कुमार से बड़ा कोई नहीं', नियोजित से राज्यकर्मी का दर्जा मिलने पर बेतिया के शिक्षकों में जश्न - Bihar News

Bettiah Teachers Celebrated: बिहार के नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलने खुशी का माहौल है. बेतिया में शिक्षकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया. कहा कि नीतीश कुमार से बड़ा कोई नहीं है. पढ़ें पूरी खबर.

बेतिया के शिक्षकों में जश्न का माहौल
बेतिया के शिक्षकों में जश्न का माहौल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 26, 2023, 8:19 PM IST

बेतिया के शिक्षकों में जश्न का माहौल

बेतियाःराज्यकर्मी का दर्जा मिलने से बेतिया के शिक्षकों में जश्न का माहौल है. शिक्षकों ने सीएम को धन्यवाद देते हुए कहा कि नीतीश कुमार से बड़ा कोई नहीं है. शिक्षक ने पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के एक बयान को झूठा करार दिया. दरअसल, सुशील मोदी ने एक बयान में कहा था कि भगवान भी धरती पर आ जाएंगे तो शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा नहीं मिलेगा.

नया साल आने से पहले बिहार के शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया गया. बेतिया में नियोजित शिक्षकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. शिक्षकों ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने नियोजित शिक्षकों का मान बढ़ाया है और उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा देने का काम किया है. उनके लिए यह बहुत बड़ा तोहफा है. शिक्षक चंदन कुमार ने बताया कि 'राज्यकर्मी का दर्जा मिलने से काफी खुशी है. एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी प्रकट कर रहे हैं."

शिक्षकों ने कई बार किया आंदोलनः बता दें कि राज्यकर्मी का दर्जा की मांग को लेकर शिक्षकों ने कई बार आंदोलन किया. कई बार तो पुलिस की लाठी भी खानी पड़ी. एक लंबा संघर्ष के बाद शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया गया. बेतिया के शिक्षक राहुल कुमार ने बताया कि आज सीएम नीतीश कुमार और उनकी कैबिनेट ने सुशील मोदी के बयान को झूठा करार दिया है. आज नीतीश कुमार ने शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देकर बड़ा काम किया है. उनसे बड़ा कोई नहीं है.

"सरकार का यह कदम बहुत ही काबिले तारीफ है. इसके लिए बिहार के सभी शिक्षकों की ओर से सीएम, डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री को धन्यवाद देते हैं. एक समय था जब बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि भगवान भी धरती पर आ जाएं तो कभी नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा नहीं मिलेगा. आज सीएम ने उनके इस बयान को झूठला दिया."-राहुल कुमार, शिक्षक

'राज्य को आगे बढ़ाएंगे': शिक्षक सुनील कुमार ने सीएम नीतीश कुमार को राज्यकर्मी का दर्जा के लिए धन्यवाद दिया. सुनील कुमार ने कहा कि हम सभी शिक्षक इसके लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे. सीएम नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है. हम सभी 4.50 लाख शिक्षक इसके लिए सीएम को कोटि कोटि नमन करते हैं. हमसभी शिक्षक सीएम नीतीश कुमार से कंधा से कंधा मिलकर राज्य को आगे बढ़ाएंगे.

कैबिनेट मीटिंग में बड़ा फैसलाःमंगलवार को नीतीश कुमार की कैबिनेट मीटिंग में बड़ा फैसला लिया गया. राज्य के करीब 4.50 लाख शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने पर मुहर लगी है. राज्यकर्मी का दर्जा मिलने के वेतन के बाद सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाएगी. बता दें कि साल 2003 में सरकार ने शिक्षकों को 1500 रुपए मासिक वेतन पर नियोजित शिक्षक बनाया था.

यह भी पढ़ेंः

4 लाख नियोजित शिक्षकों को मिला राज्यकर्मी का दर्जा, नीतीश कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला

'नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी बनाने का फैसला मेरा, आज क्रेडिट ले रहे नीतीश' : जीतन राम मांझी

ABOUT THE AUTHOR

...view details