बेतियाःबिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी वर्चुअल रैली करने जा रही है. 7 जून को होने वाली इस रैली को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे. जिला सहित पूरे प्रदेश में इसकी तैयारी जोरों पर है. बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री रेणु देवी बेतिया में रैली की तैयारी के साथ-साथ चुनाव की तैयारी कर रही है.
बेतियाः अमित शाह की वर्चुअल रैली में 25 हजार लोगों को शामिल करने का लक्ष्य - बेतिया विधानसभा क्षेत्र
गृह मंत्री अमित शाह की 7 जून को होने वाली वर्चुअल रैली में 25 हजार लोगों को शामिल कराने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें 5 हजार केवल कार्यकर्ता होंगे. इसके लिए तैयारी जोरों पर है.
'25 हजार लोग लेंगे भाग'
रेणु देवी ने कहा कि बेतिया विधानसभा क्षेत्र से लगभग 25 हजार लोग इस वर्चुअल रैली में भाग लेंगे. जिसमें 5 हजार पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि लोग नमो एप, यूट्यूब और फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया पर अमित शाह को सुनेंगे. इस रैली में अमित शाह केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराएंगे.
चुनाव की तैयारी शुरू
बता दें कि बेतिया विधानसभा सीट से कई नेता अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे है. इसी क्रम में रेणु देवी भी चुनाव की तैयारी में जुट गई है. वे प्रखंड से लेकर बूथ स्तर तक कार्यकर्ता से संपर्क कर रही है और चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भर रही है.