बेतिया: एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने पदभार संभालते के बाद नरकटियागंज के शिकारपुर थाना का औचक निरीक्षण किया. वे वहां करीब एक घंटे रुके, इस दौरान उन्होंने कई कांड व अभिलेखों की भी जांच की.
एसपी ने अहम निर्देश दिये
बेतिया: एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने पदभार संभालते के बाद नरकटियागंज के शिकारपुर थाना का औचक निरीक्षण किया. वे वहां करीब एक घंटे रुके, इस दौरान उन्होंने कई कांड व अभिलेखों की भी जांच की.
एसपी ने अहम निर्देश दिये
एसपी ने इस दौरान कई कांड व अभिलेखों की भी जांच की. साथ ही इसपर आवश्यक विचार व चर्चा की. लंबित कांडों के निष्पादन पर चर्चा करते हुए कहा कि इसमें तेजी लाएं. साथ ही गंभीर मामलों के त्वरित निष्पादन करने का निर्देश एसपी ने दिया.
सभी थानों का निरीक्षण
एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि थाना का भौगोलिक और सांस्कृतिक, क्राइम, लॉ एंड ऑर्डर के संबंध में जानकारी ली गयी. सभी थानों का निरीक्षण किया जा रहा है, उसके अनुसार काम किया जाएगा.