बेतिया:जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से बेतिया में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा (SP Upendranath Verma) ने 13 लोगों के मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में नौतन थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा और एक चौकीदार को निलंबित किया गया है.
ये भी पढ़ें-शराबबंदी वाले बिहार में 15 दिन में 41 की गई जान, CM नीतीश बोले मन बना लिया है.. छठ बाद लेंगे फैसला
बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि नौतन में जहरीली शराब से 13 लोगों की मौत हुई है. जिनकी भी तबीयत खराब है उनका इलाज चल रहा है. पुलिस लगातार उन क्षेत्रों पर नजर बनाए हुई है, जहां पर घटना घटी है. वहीं पुलिस लगातार जिले में शराब के खिलाफ छापेमारी भी कर रही है. एसपी ने बताया कि इस मामले में नौतन थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा और एक चौकीदार को निलंबित किया गया है.
दरअसल दिवाली के दिन जहरीली शराब से नौतन थाना क्षेत्र के दक्षिण तेलुआ पंचायत में जहरीली शराब से 13 लोगों की मौत हुई थी. जिसके बाद से पूरे बिहार की सियासत गर्म हो गई थी. वहीं पुलिस लगातार पूरे जिले में शराब अभियान के खिलाफ छापेमारी कर रही है. बेतिया डीएम कुंदन कुमार, डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीण और एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा लगातार इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं.ये भी पढ़ें-बेतिया में जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत, परिजनों से मिले नीतीश के मंत्री
बता दें कि बिहार में जहरीली शराब पीने से अब तक 39 लोगों की मौत हो गई है. शनिवार को समस्तीपुर में भी 4 लोगों की मौत जहरीली शराब की वजह से हुई. वहीं गोपालगंज में जहरीली शराब कांड में शनिवार को 2 और लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 20 हो गया है. 6 लोगों की हालत गंभीर है. उनका इलाज गोपालगंज के सदर अस्पताल और मोतिहारी के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. इनमें से कई लोगों की आंखों की रोशनी खत्म होने की बात कही गई है. वहीं, जिला प्रशासन ने 11 मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम करा दिया है. वहीं, पश्चिम चंपारण जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 15 हो गया है.