पटना :आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार (CM Nitish Janta Darbar) लगा. इसमें एक महिला पश्चिम चंपारण से फरियाद लेकर पहुंची. उसका कहना था कि दहेज के कारण उसकी बेटी की हत्या की गयी है. पुलिस 12 लाख रुपये घूस मांग रही है. यह सुनते ही नीतीश कुमार ने डीजीपी एसके सिंघल को मामले के बारे में पता करने को कहा. इसपर बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा (Bettiah SP Upendra Nath Verma) ने कहा कि महिला का आरोप बेबुनियाद और झूठा है.
ये भी पढ़ें - 'सर बेटी को दहेज के लिए जहर देकर मार डाला.. इंसाफ दिलाने के बदले पुलिस ने 12 लाख रुपए घूस मांगा'
''मामले में 6 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी. जिसमें आरोपी ससुर जितेंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जिस लड़की की मौत हुई थी उसके पति प्रिंस कुमार ने कोर्ट में सरेंडर किया था. मामले में पति की चाची और फुआ को सुपरविजन में नाम हटा दिया गया था. प्रिंस के फुफेरा भाई-बहन को बेल मिल गया था. इसके मुफ्फसिल थाना में 350/21 मामला दर्ज हुआ था. मामले में पुलिस ने पूरी कार्रवाई की है.''- उपेंद्रनाथ वर्मा, एसपी, बेतिया