बेतिया:जिले के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कोविड-19 से बचावके लिए एक नई पहल की शुरुआत की है. एसपी अब सामूहिक क्राइम मीटिंग को स्थगित कर खुद थानों का दौरा करते हैं और इस दौरान वो क्राइम मीटिंग करते हैं.
ये भी पढ़ें....मुजफ्फरपुर में CBI के कैश वैन से लूट की कोशिश, नाकाम अपराधियों ने गार्ड को मारी गोली
थानों पर ही होगी कांडों की समीक्षा
इस मीटिंग के दौरान एसपी अंचल व संबंधित थानों के पुलिस पदाधिकारियों के साथ कांडों की समीक्षा करते हैं. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्ष कोविड-19 गाइडलाइन का किस तरह पालन करा रहे हैं. इसकी भी समीक्षा होती है और आवश्यक निर्देश भी जारी किए जाते हैं. कांड निष्पादन की गति बरकरार रखने के लिए एसपी ने यह पहल की है. इससे थानेदारों व दूसरे पुलिस पदाधिकारियों को भी कोविड-19 के खतरे से काफी राहत मिली है.