पश्चिम चंपारण : नरकटियागंज के प्रॉपर्टी डीलर राजेश श्रीवास्तव हत्या मामले के मुख्य आरोपी फिरदौस ने गुरुवार को लखनऊ कोर्ट में सरेंडर कर दिया (Firdaus surrendered in Lucknow court) है. सूत्रों की मानें तो फिरदौस ने बेतिया पुलिस की दबिश के बाद सरेंडर किया है. बेतिया पुलिस ने नेपाल तक के उसके ठिकाने के बारे में जानकारी हासिल कर ली थी. बता दें कि 2 दिसंबर को नरकटियागंज के भगवती सिनेमा चौक के पास देर रात अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर राजेश श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
इसे भी पढ़ेंः बेतिया में प्रॉपर्टी डीलर राजेश हत्याकांड का खुलासा, सफेदपोश सहित पांच गिरफ्तार
पुलिस ने किया था खुलासाः इस मामले में शिकारपुर थाने में कांड संख्या 975/22 दर्ज हुआ था. जिसमें कुख्यात फिरदौस अख्तर और मोनू शर्मा को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार (five arrested in murder case at bettiah) किया था. जिनके पास से हथियार भी बरामद किए गए थे. पकड़ाये आरोपियों में जिमी उर्फ़ जितेंद्र सहित पूर्व चेयरमैन राधेश्याम तिवारी भी शामिल था. बेतिया एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने मामले के उद्भेदन की जानकारी देते हुए बताया कि यह हत्या राजनीतिक और व्यावसायिक कारणों से हुई थी.