बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया पुलिस की अजीब कारस्तानी, एक साल पहले मृत युवक को बनाया नामजद अभियुक्त - बेतिया पुलिस की अजीब कारस्तानी

मृतक हैदर अली के परिजनों का आरोप है कि पुलिस हैदर अली की तलाश में छापेमारी कर रही है. मां रेहाना खातून कहती हैं कि एक साल पहले ही हैदर की मौत हो चुकी है. लेकिन पुलिस ने उसे नामजद अभियुक्त बनाया है.

बेतिया पुलिस की अजीब कारस्तानी,

By

Published : Sep 24, 2019, 3:02 PM IST

बेतिया: जिले के मनुआपुल थाने की पुलिस ने एक अजीबो-गरीब कारनाम किया है. स्थानीय थाने के थाना प्रभारी ने एक मृतक पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर दी है. बीते दिनों मनुआपुल थाना अंतर्गत जोकाहा में हुए घटना घटी थी जिसमें मनुआपुल थाना में कांड संख्या 518/ 19 दर्ज किया गया.

पेश है रिपोर्ट

एक साल पहले ही हुई हैदर की मौत
मृतक हैदर अली के परिजनों का आरोप है कि पुलिस हैदर अली की तलाश में छापेमारी कर रही है. मां रेहाना खातून कहती हैं कि 1 साल पहले ही हैदर की मौत हो चुकी है. लेकिन पुलिस ने उसे नामजद अभियुक्त बनाया है. अब तो पुलिस उसे कब्र से या जन्नत से गिरफ्तार कर मेरे सामने खड़ा करे ताकि मैं भी अपने बेटे को देख सकूं.

मनुआपुल थाना
'गलत तरीके से प्राथमिकी में दर्ज हुआ नाम'वहीं शेखधुरवा गांव की वॉर्ड सदस्य शेहरा खातून का कहना है कि हैदर एक साल पहले ही गुजर गया. अब क्या पुलिस उसे कब्र से गिरफ्तार करेगी. उसकी मौत के बाद पुलिस ने उसका नाम गलत तरीके से प्राथमिकी में दर्ज किया है.
शेहरा खातून, शेखधुरवा गांव की वॉर्ड सदस्य

कांड संख्या 518/19 में नामजद अभियुक्त
बता दें कि मनुआपुल थाना के प्रभारी ने एक साल पहले मृत हो चुके हैदर अली को कांड संख्या 518/19 में नामजद प्राथमिकी अभियुक्त बनाया है. प्राथमिकी में हैदर अली का नाम 27 वें नंबर पर है. फिलहाल वरीय पुलिस पदाधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details