बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: रेड लाइट एरिया में पुलिस की छापेमारी, नाबालिग लड़कियों के साथ कई लोग गिरफ्तार - स्टिस वेंचर इंटरनेशनल प्रोजेक्ट

सूचना मिल रही थी कि विभिन्न राज्यों से नाबालिग लड़कियों को रेड लाइट एरिया में लाकर उनसे देह धंधा कराया जाता है.

पुलिस की छापेमारी

By

Published : Jul 5, 2019, 4:18 AM IST

Updated : Jul 5, 2019, 7:34 AM IST

बेतिया: गुरुवार देर रात में बेतिया पुलिस और जस्टिस वेंचर इंटरनेशनल प्रोजेक्ट की टीम ने रेड लाइट एरिया में छापेमारी की. इस दौरान देह धंधे में लिप्त करीब एक दर्जन नाबालिग लड़कियों को हिरासत में लिया गया.

छापेमारी करती पुलिस

एसपी के निर्देश पर कई थाने की पुलिस ने की छापेमारी
साथ ही मौके से कई लोगों को भी गिरफ्तार किया गया. ये छापेमारी बेतिया एसपी जयंतकांत के निर्देश पर हुई. जिसमें महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार, नगर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह, नगर थाना के संजय कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

पुलिस की छापेमारी

अलग-अलग राज्यों से लायी गई थी लड़कियां
इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के संभव गुप्ता ने बताया कि उन्हें सूचना मिल रही थी कि विभिन्न राज्यों से नाबालिग लड़कियों को रेड लाइट एरिया में लाकर उनसे देह धंधा कराया जाता है. सूचना पर संस्था के सदस्यों ने इसकी तहकीकात कर पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया. एसपी के निर्देश पर पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई. वहीं, एसपी जयंतकांत ने बताया कि हिरासत में सभी से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Jul 5, 2019, 7:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details