बेतिया: पश्चिम चंपारण के लौरिया शराब कांड में फरार अभियुक्त के घर इश्तेहार चस्पाया (Police pasted poster) गया है. कोर्ट के आदेश पर हीरो मियां उर्फ कलीमुल्लाह के घर पर इश्तेहार चस्पाया गया है. गिरफ्तारी नहीं होने पर उसके घर की कुर्की-जब्ती भी होगी.
ये भी पढ़ें- बेतिया में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की गई जान, थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
मंगलवार को लौरिया शराब कांड के मुख्य अभियुक्त प्रकाश नगर निवासी हीरो मियां उर्फ कलीमुल्लाह के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चस्पाया है. डुगडुगी बजाकर मोहल्ला भ्रमण करने के बाद पुलिस ने आरोपी के घर पर इश्तेहार चस्पाया. घटना के बाद से वह फरार चल रहा है. न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
शराबकांड के आरोपी के घर इश्तेहार मौके पर इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार गुप्ता, एएसआई पंकज कुमार सिंह, सुरेश कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद थे. इस दौरान कांड के अनुसंधानक सह अंचल इंस्पेक्टर रामाश्रय यादव ने बताया कि लौरिया थाना क्षेत्र के देउरवा समेत अन्य जगहों पर शराब से हुई मौत मामले में हीरो मियां को अभियुक्त बनाया गया है. जहरीली स्प्रिट होने के कारण कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी थी.
ये भी पढ़ें- पुलिस मुख्यालय ने माना- प्रशासनिक चूक है बेतिया शराब कांड
बता दें कि 16 जुलाई को बेतिया के लौरिया के देउरवा में सबसे पहले 8 लोगों की संदिग्ध मौत होने की सूचना जिला प्रशासन को मिली थी. इसके बाद खुद डीएम कुंदन कुमार, एसपी किरण कुमार गोरख जाधव सहित अन्य अधिकारियों और पुलिस बलों की टीम ने गांव में जाकर मामले की तह तक जाकर पड़ताल शुरू की तो 8 की जगह 16 संदिग्ध मौत होने की बात सामने आई थी. इसके बाद से इस मामले में संलिप्त दोषियों को सख्त सजा देने की कार्रवाई तेज हो गई.
जिन 46 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इनमें देसी शराब के निर्माण, बिक्री भंडारण, शराब तस्करी की रोकथाम, मद्य निषेध से संबंधित पूर्व में दर्ज कांड के फरार वांछित अभियुक्तों और शराब माफियाओं की गिरफ्तारी की गई है. वहीं, कार्रवाई के दौरान 160 लीटर देसी और 101 लीटर विदेशी शराब सहित कुल चार बाइक जब्त की गई है.