बेतिया: जिले में पुलिस ने 10 किलो चरस के साथ एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. बेतिया एसपी नताशा गुड़िया को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मौझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रतन माला में एक घर में छापेमारी कर ये सफलता हासिल की है. पुलिस ने एक बैग से 10 किलो चरस बरामद किया है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2 करोड़ रुपये आंकी गई है.
बेतिया में 2 करोड़ की चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
बेतिया पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तकरीबन 2 करोड़ की चरस के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है.
बेतिया एसपी नताशा गुड़िया को गुप्त सूचना मिली थी कि मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रतन माला में एक युवक चरस तस्करी करता है और उसके पास भारी मात्रा में चरस है. इसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रतन माला के स्थित घर में छापेमारी कर एक युवक को 10 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी नताशा गुड़िया ने बताया कि गिरफ्तार चरस तस्कर से पूछताछ की जा रही है ताकि पता लगाया सके कि वो ये चरस कहां से लाया था. और किसे सप्लाई करने वाला था.
होगा बड़े नेटवर्क का खुलासा?
बता दें कि गिरफ्तार चरस तस्कर टिंकू कुमार रक्सौल थाना जिला पूर्वी चंपारण मोतिहारी का बताया जा रहा है. छापेमारी टीम में मझौलिया थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता, उदय कुमार,चंद किशोर तिवारी समेत तकनीकी सेल टीम के सिपाही शामिल रहे. पुलिसिया हिरासत में लिये गए टिंकू से पूछताछ की जा रही है. वहीं, उसके फोन रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं. अनुमान है कि टिंकू से मिली जानकारी से चरस तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है.