पश्चिमी चंपारण: बेतिया पुलिस ने पटना के मेहंदीगंज में हुए लगभग 50 लाख की लूट का पर्दाफाश किया है. मझौलिया प्रखंड के रत्नमाला स्थित एक किराये के गोदाम से बेतिया पुलिस ने लूटे गये भारी संख्या में एलईडी टीवी, नकद, एक कार और देशी कट्टा के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.
बदमाशों ने गोदाम से लूटे थे 50 लाख की LED टीवी, बेतिया से बरामद - पटना में हुई लूट का बेतिया में पर्दाफाश
21 अक्टूबर को पटना के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र में हुई लूट का बेतिया पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मझौलिया के रत्नमाला में स्थित एक गोदाम से पुलिस ने भारी संख्या में एलईडी टीवी और कार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, बेतिया एसपी जयंतकांत को गुप्त सूचना मिली थी कि मझौलिया के रत्नमाला में स्थित एक गोदाम में चोरी के कुछ समान रखे गये हैं, जिसके बाद एसपी जयंतकांत के निर्देश पर गोदाम पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या एलईडी टीवी बरामद किया गया.
आरोपी गिरफ्तार
वहीं, छापेमारी देख कार से भाग रहे रत्नमाला निवासी गंगा महतो के पुत्र मुकेश महतो को पुलिस ने लोडेड कट्टे के साथ धर दबोचा. इस मौके पर पटना पुलिस भी मौजूद थी. बता दें कि 21 अक्टूबर को पटना के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र से लगभग 50 लाख रुपये लूट हुई थी, जिसमें बड़ी संख्या में एलईडी टीवी और कैश पर अपराधियों ने हाथ साफ किया था.