बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: लूट से पहले हथियार और चोरी की बाइक संग पुलिस के हत्थे चढ़ा पूरा गैंग - बेतिया एसपी जयंतकांत

पुलिस की तरफ से गठित स्पेशल टीम ने श्रीनगर पूजहा थाना से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से दो देसी कट्टा, 3 राउंड गोली और चार चोरी की बाइक भी बरामद की गई है.

बेतिया पुलिस

By

Published : Jul 1, 2019, 8:03 AM IST

बेतिया: बेतिया पुलिस ने एक बड़ी घटना को अंजाम देन से पहले ही अपराधियों को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है. गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल टीम ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी बदमाश वाहन चालक और राहगीरों से लूट की योजना बना रहे थे.

बरामद देशी कट्टा

बेतिया एसपी जयंतकांत ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर बड़े लूटकांड को रोकने में कामयाबी हासिल की. पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ अपराधी निमुइया कुंड तीनमूहानी के पास लूटपाट की योजना बना रहे हैं. जिसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है.

गिरफ्तार अपराधियों के एसपी ऑफिस में साथ स्पेशल टीम

देसी कट्टा, गोली और चोरी की बाइक बरामद

पुलिस की तरफ से गठित स्पेशल टीम ने श्रीनगर पूजहा थाना से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से दो देसी कट्टा, 3 राउंड गोली और चार चोरी की बाइक भी बरामद की गई है. हालांकि एक अपराधी पुलिस को चकमा दाकर मौके से फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details