बेतिया:जिले की नरकटियागंज प्रखंड के कुंडिलपुर में पंचायत सचिव व पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ दर्जनों ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया. अपनी मांगों को रखते हुए ग्रामीणों ने कहा, मतदाता सूची में अनियमितता हुई है. धरना पर बैठे ग्रामीणों ने पदाधिकारियों से मांग किया कि मतदाता सूची के विखंडन में व्यापक अनियमितता कर, हम लोगों के वार्ड बदल दिए गए हैं.
मतदाता सूची में परिवार से भी अलग कर दिए गए लोग
मतदाता सूची में सुधार के लिए ग्रामीणों ने आवाज बुलंद की. नए मतदाताओं को उसके परिवार के सदस्यों के साथ ही उस वार्ड में जोड़ने की भी मांग की गई. साथ ही पूर्व के इंदिरा आवास के लाभुकों को मरम्मती कार्य हेतु सहयोग राशि दिया जाए. सभी लाभुकों को बिना किसी भेदभाव के राशि का भुगतान किया जाए.