बेतिया: बेतिया सदर सीट से नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक रेणु देवी को विधानमंडल का उपनेत्री बनाई गई हैं. बीजेपी विधानमंडल का उपनेत्री बनाए जाने पर शहरवासियों में खुशी का माहौल है. वहीं पार्टी के विधानमंडल की उपनेत्री बनाए जाने के चलते तार किशोर के बाद अब रेणू देवी का नाम भी डिप्टी सीएम की रेस के लिए सामने आ रहा है.
BJP विधानमंडल की उपनेत्री चुनी गईं रेणु देवी, बनाई जा सकती है डिप्टी सीएम! - Renu Devi, newly elected BJP MLA from Betia Sadar seat
बीजेपी विधानमंडल की उपनेत्री चुने जाने के बाद बेतिया सदर से विधायक रेणू देवी भी डिप्टी सीएम की रेस में शामिल हो गईं हैं. कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि माननीय विधायिका को पार्टी कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपेगी.
रेणु देवी को बीजेपी विधानमंडल की उपनेत्री बनाए जाने पर शहर वासियों में खुशी का माहौल है. वहीं उनके परिवार में लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं. कयास लगाया जा रहा है कि रेणु देवी को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. उनके परिवार के लोगों का कहना है कि रेणु देवी को उपनेत्री बनाए जाने पर वे भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल और प्रदेश बीजेपी के कद्दावर नेता सुशील मोदी को धन्यवाद देते हैं.
बता दें कि बेतिया विधायक रेणु देवी इसके पहले भी बिहार सरकार में मंत्री रह चुकी है. वहीं, उन्हें भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. आज पार्टी ने उन्हें भाजपा विधानमंडल का उपनेत्री बनाया है.