बेतिया: जिले के नरकटियागंज के बरवा बरौली में बीते 10 दिनों पहले लापता युवक की सरकटी लाश मिली है. युवक की गला रेतकर हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की जा रही है. इलाके के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
नरकटियागंज के बरवा बरौली में लापता युवक का सरकटा शव बरामद - युवक की सरकटी लाश मिली
युवक 6 नवंंबर को घर से एक डांस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से निकला था. वह रास्ते से गायब हो गया था. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की थी. लेकिन कुछ पता नहीं चल सका था.
दस दिन पहले गायब हुआ था युवक
जानकारी के अनुसार बरवा बरौली निवासी छोटे मियां बीते 6 नवंंबर को घर से एक डांस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से निकला था. वह रास्ते से गायब हो गया था. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की थी. लेकिन कुछ पता नहीं चल सका था. वहीं, आज नरकटियागंज के बरवा बरौली में उसकी सरकटी लाश मिली है. शव मिलने इलाके में सनसनी का माहौल है.
गांववालों ने पुलिस को दी जानकारी
गांव में शव मिलने के बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे शिकारपुर थानाध्यक्ष ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष ने बताया की मामले की छानबीन की जा रही है. हत्यारोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.