बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया जमीन विवाद गोलीकांड, घायल प्रकाश महतो की इलाज के दौरान मौत - लौरिया जमीन विवाद

Firing In Bettiah: बिहार के बेतिया में दो भाईयों के जमीन विवाद में घायल उनके एक समर्थक की जान चली गई. साल के पहले ही दिन हुई इस गोलीबारी में घायल प्रकाश महतो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पढ़ें पूरी खबर..

लौरिया थाना
लौरिया थाना

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 4, 2024, 1:14 PM IST

बेतियाःलौरिया जमीन विवाद गोलीकांड में घायल कटैया गांव निवासी प्रकाश महतो कीइलाज के दौरान मौत हो गई है. मोतिहारी के निजी नर्सिंग होम में उनका इलाज चल रहा था, जहां देर रात उनकी मौत हुई. 1 जनवरी को दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में गोलीबारी हुई थी. जिसमें प्रकाश महतो को गोली लगी थी.

जमीन विवाद में घायल की मौतः दरअसल मामला एक जनवरी का है, जब लौरिया प्रखंड के कटैया गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट के साथ गोली चली थी. जिसमें प्रकाश महतो को गोली लगी थी और मारपीट में 4 अन्य लोग घायल हुए थे. घायल प्रकाश महतो का बेतिया गवर्मेंट मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रहा था.

निजी नर्सिंग होम में था भर्तीः बाद में प्रकाश महतो की स्थिति गंभीर देख उन्हें रेफर कर दिया गया था. एक जनवरी से प्रकाश महतो का मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा था. जहां आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस गोलीकांड में लौरिया पुलिस ने जिस बंदूक से गोली चली है, उस बंदूक को जब्त कर लिया था और मौके से दो खोखा भी बरामद किया था.

क्या है पूरा मामाल?: बता दें की एक जनवरी की देर शाम कटैया गांव में दो भाइयों जिसमें चेननई में वायुसेना में कार्यरत अब्दुल्लाह मियां के पुत्र इम्तेयाज अहमद और उसके भाई नईम एवं अन्य पट्टीदार में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई और बंदूक से फायरिंग भी हुई. इधर वायुसेना के इम्तेयाज अहमद और उसके तीन समर्थक योगापट्टी के अख्तरुल्लाह मियां, कटैया के मुन्ना सिंह और इसी गांव के प्रकाश महतो घायल हो गए थे. जिसमें प्रकाश महतो को गोली लग गई थी. दूसरे पक्ष के नईम मियां के समर्थक सद्दाम हुसैन घायल हो गये थे.

ये भी पढ़ेंःबेतिया में जमीन विवाद में फायरिंग, एक शख्स को लगी गोली, मारपीट में चार घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details