बेतिया:जिले के समाहरणालय में उद्यमियों की ओर से प्रदर्शनी और मेले का आयोजन किया गया है. बिहार सरकार के उद्योग विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ ने मेले का निरीक्षण किया. रेडिमेंट पेवर ब्लॉक, बांस बेत के फर्नीचर को देखकर वह दंग रह गए.
मैन्युफैक्चरिंग हब के रुप में विकसित हो रहा बेतिया, उपलब्ध कराई जाएंगी सारी सुविधाएं - बेतिया की ताजा खबर
पश्चिमी चंपारण के उत्पाद को नेपाल और उत्तर प्रदेश में सप्लाई के लिए सरकार त्वरित इंतजाम कर रही है. इसके साथ-साथ यहां के उत्पाद को विदेशों में भी भेजने के इंतजाम किए जा रहे हैं.
प्रदर्शनी और मेले का आयोजन
प्रधान सचिव ने बताया कि जिलाधिकारी कुंदन कुमार की ओर से कोरोना काल में जो काम किया गया है वह सराहनीय है. जिला औद्योगिक हब बनने की तरफ अग्रसर है. बिहार सरकार पटना में इसके लिए अलग से शोरूम भी खुलेगी और भारत सरकार को पत्र लिखा जाएगा कि देश के अन्य हिस्सों में चंपारण के उत्पाद को भेजा जाए. चंपारण के उत्पाद को नेपाल और उत्तर प्रदेश में सप्लाई के लिए सरकार त्वरित इंतजाम कर रही है. इसके साथ-साथ यहां के उत्पाद को विदेशों में भी भेजने के इंतजाम किए जाएंगे.
सभागार में हुई बैठक
उद्यमी देवानंद कुशवाहा ने कहा कि कोरोना काल में व्यवसायी अभी नहीं आ पा रहे हैं. इसके लिए पटना के शोरुम से चंपारण के उत्पाद को देश के अन्य हिस्सों में भेजने के लिए राज्य सरकार काम करेगी. उद्यमियों की ओर से साड़ी, लहंगा, फर्नीचर, पेवर ब्लॉक, जींस, खिलौना बेहतरीन कारीगरी के साथ बनाए जा रहे हैं. प्रधान सचिव ने उद्यमियों के साथ घंटों सभागार में बैठक इस पर विचार-विमर्श भी किया.