प. चंपारण(बेतिया): पश्चिम चंपारण जिले में किसानों के समर्थन में आज महागठबंधन ने सड़क पर मानव शृंखला बनायी. सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर सरकार से किसान कानून वापस लेने की मांग की. महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि सरकार जब तक किसान कानून वापस नहीं लेती. तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.
छावनी चौक तक बनी मानव शृंखला
बेतिया में महागठबंधन के नेताओं ने मानव शृंखला बनायी. राजद, माले, कांग्रेस और सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने स्टेशन चौक से लेकर छावनी चौक तक सड़क पर मानव शृंखला बनायी. कृषि बिल को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली के किसानों को महागठबंधन ने समर्थन दिया.