बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया-गोपालगंज पुलिया का मुख्य अप्रोच पथ ध्वस्त, सीएम ने 2015 में किया था उद्घाटन - बेतिया में नष्ट हुआ मुख्य एप्रोच रोड

बेतिया से गोपालगंज जाने वाली यह मुख्य सड़क है. सड़क पार कर पुल के सहारे लोग बेतिया से गोपालगंज की तरफ जाते हैं. लेकिन, अप्रोच रोड ध्वस्त होने से आवागमन बंद हो गया है.

अप्रोच पथ ध्वस्त
अप्रोच पथ ध्वस्त

By

Published : Jul 23, 2020, 11:27 AM IST

Updated : Jul 23, 2020, 2:18 PM IST

बेतियाः जिले में बना बेतिया-गोपालगंज मुख्य अप्रोच पथ दोनों तरफ से ध्वस्त हो गया है. जिसके बाद यहां आवागमन पूरी तरह से बाधित है. अप्रोच पथ धवस्त होने से लोगों को खासी परेशानी हो रही है. मौके पर अधिकारी पहुंचे हुए हैं और अप्रोच पथ को भरने की कोशिश की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक बेतिया से गोपालगंज जाने वाला यह मुख्य रास्ता है. सड़क पार कर पुल के सहारे बेतिया से लोग गोपालगंज की तरफ जाते हैं. यह पथ बीती रात पूरी तरह से धंस चुका है. अब उसे भरने के लिए उसमें सैंड बैग डाले जा रहे हैं ताकि पुल को बचाया जा सके.

सैंड बैग से भरा जा रहा है अप्रोच पथ

पुल पर आवागमन बहाल करने की कोशिश
इस सड़क के बीचो बीच बने पुलिया के पास सड़क में दरार पड़ जाने से अप्रोच पथ ध्वस्त हो गया है. मौके पर पहुंचे अधिकारी अप्रोच पथ को भरवा रहे हैं. जेसीबी और ग्रामीणों के सहयोग से इस पुल को बचाने का काम चल रहा है. सुबह से ही अधिकारी लगे हुए हैं. ताकि जो अप्रोच पथ धवस्त हुआ है, उसे बचाया जा सके.

मौके पर जमा भीड़

ये भी पढ़ेंःगोपालगंज: गंडक नदी पर बने रिंग बांध में रिसाव, मरम्मती कार्य में खुद से लगे हैं ग्रामीण

मौके पर तमाम अधिकारी मौजूद
बताया जाता है कि गंडक नदी के पानी के तेज बहाव के कारण इस अप्रोच पथ में बीती रात को ही दरार पड़ गई थी. गुरूवार को दोनों तरफ से अप्रोच पथ धवस्त हो गया, जिसे बचाने की अब हर संभव कोशिश की जा रही है. इसके लिए मौके पर तमाम अधिकारी मौजूद हैं और पथ को अपनी देख रेख में ठीक करवा रहे हैं. ताकि आवागमन बहाल किया जा सके.

ध्वस्त अप्रोच पथ

2015 में हुआ था पुल का उद्घाटन
बता दे कि इस महासेतु का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने साल 2015 में किया था. इसका निर्माण वशिष्टा कंपनी के द्वारा कराया गया है. इस महासेतु से कुछ ही दूरी पर राजवाही गांव है, वहीं पर यह पुलिया है जिसमें दरार आ गया है.

Last Updated : Jul 23, 2020, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details