बेतिया: बिहार के बेतिया से स्वास्थ्य व्यवस्था को शर्मसार करने वाली खबर आ गई है. जहां सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद युवक के पोस्टमार्टम के लिए परिजनों से पैसों की मांग की गई. लेकिन मृतक का परिवार इतना गरीब था कि उनके पास पोस्टमार्टम के लिए भी पैसे नहीं थे. बाद में साथ आए ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए पैसे दिए.
सड़क हादसे में हुई मौत: मिली जानकारी के अनुसार, मामला पश्चिमी चंपारण के सबसे बड़े अस्पताल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (GMCH) की है. बताया जा रहा कि सड़क दुर्घटना में बेतिया के लौरिया थाना क्षेत्र धोबनी पंचायत के लिपनी निवासी मंगनी मियां के 25 वर्षीय पुत्र आरस मियां की मौत हो गई थी.
पोस्टमार्टम के लिए मांगे पैसे:किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से जख्मी होने पर अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई थी. आरस मियां के परिवार की हालत काफी दयनीय थी. जिसके कारण पोस्टमार्टम कराने आए पड़ोसियों ने उनके पोस्टमार्टम के लिए चंदा इकट्ठा किया. तब जाकर उसका पोस्टमार्टम हो पाया.
गरीब परिवार का लड़का था मृतक: मामले को लेकर लिपनी गांव निवासी दशरथ कुमार ने बताया कि आरस मियां मेरा पड़ोसी था और वह बहुत ही गरीब परिवार का लड़का था. हम लोग को उसके मौत की जानकारी मिली तो हम GMCH आ गए. यहां आने पर पता चला कि स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा पोस्टमार्टम के लिए पैसों की मांग की गई है.