बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO : 'मैं 2 महीने की गर्भवती हूं.. पापा मुझे मारना चाहते हैं.. इसलिए भागकर शादी कर ली' - पश्चिम चंपारण न्यूज़

बिहार के बेतिया में प्रेमी संग फरार युवती ने एक वीडियो बनाकर (Bettiah girl video viral after marriage) सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वीडियो में युवती के मांग में सिंदूर भरा हुआ दिख रहा है. एक क्लिक में जानिए आखिर वीडियो में क्या कह रही है युवती...

Bettiah girl video viral after marriage
Bettiah girl video viral after marriage

By

Published : Apr 26, 2022, 6:10 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया जिले की एक युवती (Lover Video Viral After Marriage In Bettiah ) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में प्रेमिका अपनी शादी के बारे में बता रही है. प्रेमिका काजल बोल रही है कि मैं ही प्रेमी को लेकर भागी हूं. मेरे माता- पिता, भैया इस शादी के खिलाफ थे. हमलोगों में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मैं गर्भवती हो गई तो घरवालों ने मुझे मारने की कोशिश की, इसलिए मैं अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गयी.

पढ़ें- VIDEO: बिहार का दबंग तस्कर.. कहा- 'जिस जहरीली शराब से हुई थी मौतें, वहां मैंने की थी दारू की डिलिवरी'

'प्रेमिका ने कहा- मैंने प्रेमी को घर से भगाया': काजल इस वीडियो में बता रही है कि मैं दो महीने की प्रैग्नेंट हो गई हूं. इसलिए मैं अपने प्रेमी गुलटेनि यादव को लेकर भाग आई हूं. हमलोगों ने मंदिर में शादी कर ली है. मेरे घरवाले आरोप लगा रहे हैं कि मैं घर से दो लाख रुपये और आभूषण लेकर भागी हूं, यह पूरी तरह से गलत है. मैं थाना में आना चाहती हूं. वहां सच्चाई बताना चाहती हूं. मैं जिऊंगी गुलटेनि के साथ, मरूंगी गुलटेनि के साथ. मेरे परिवार वालों ने जो केस दर्ज कराया है वो गलत है. काजल का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

'जिऊंगी- मरूंगी गुलटेनि के साथ':बता दें कि घटना नवलपुर थाना अंतर्गत भरतापट्टी गांव (Bharatapatti Village Viral Video) की है. गांव के ही काजल कुमारी और गुलटेनि यादव के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके बाद प्रेमिका काजल ने अपने प्रेमी गुलटेनि यादव को रात के करीब आठ बजे घर से भगाया. लड़की के पिता छोटेलाल साह ने नवलपुर थाना (nawalpur police station) में मामला दर्ज कराया है. पिता ने लड़के पर लड़की को बहला फुसलाकर भगाने का आरोप लगाते हुए अपहरण का मामला दर्ज कराया है. जिसपर लड़की ने अपनी शादी का वीडियो वायरल किया है और पूरे मामले को प्रेम प्रसंग बताया है. काजल वीडियो में गुलटेनि के साथ जीने मरने की बात बोल रही है.

पुलिस ने कही ये बात:वहीं इस पूरे मामले में नवलपुर थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की बात सामने आई है. इस मामले में थाने में लड़की के परिजनों के द्वारा अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है. दोनों की तलाश की जा रही है. पुलिस सभी पक्षों की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी.

पढ़ें- VIRAL VIDEO ने खोल दी पुलिस के सहयोग से चलने वाले तस्करी के सिंडिकेट की पोल, देखें वीडियो

नोटः ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details