बेतिया : मुख्यमंत्री बागवानी मिशन के तहत पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया प्रखंड के करमवा के रहने वाले प्रगतिशील किसान आर्यन कुमार ने स्वावलंबन की राह पकड़ ली है. इस मिशन के तहत खेती कर लाखों की की कमाई कर रहे हैं. नेट हाउस का निर्माण कर शिमला मिर्च और धनिया खेती कर लाखों की कमाई कर रहे हैं.
Bettiah News : बेतिया के इस किसान के आगे नौकरी वाले भी फेल, खेती करके लाखों की कर रहे सालाना कमाई - modern methods of farming
बेतिया के युवा किसान आर्यन कुमार खेती के आधुनिक तरीके से लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं. इनकी टेक्निक ने मौसम को भी मात दे दी है और इनक की पक्की गारंटी दे दी है. तभी तो इन्होंने अपनी मेहनत और सूझबूझ से खेती को फायदे का धंधा बना लिया है.
Published : Sep 15, 2023, 6:05 AM IST
सालाना 8 लाख खेती से कर रही कमाई : स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद शिमला मिर्च, धनिया, चाइनीज गोभी और मशरूम की खेती शुरू किया है. इस खेती से प्रतिवर्ष 7 से 8 लाख रुपया की कमाई आर्यन कर रहे हैं. युवा किसान आर्यन कुमार ने बताया की 1 वर्ष में दो बार धनिया और एक बार शिमला मिर्च की उत्पादन होता है. जिससे हर सीजन में धनिया और शिमला मिर्च के उत्पादन को मिलाकर प्रतिवर्ष लाखों रुपए बचत कर रहे हैं. आर्यन ने बताया कि मौसम के अनुरूप खेती की जाती है. 5 महीने शिमला मिर्च की खेती और 7 महीने धनिया की खेती की जाती है.
प्रगतिशील किसान ने खेती को बनाया फायदे का धंधा: युवा किसान आर्यन कुमार खुद तो स्वालंबी बनी रहे हैं साथ में लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं. इस खेती से प्रति महीना 30 हज़ार रुपए से 40 हज़ार कमा रहे हैं. 6 मजदूरों को रोजगार देकर परिवार की आजीविका चला रहे हैं. प्रगतिशील किसान आर्यन कुमार ने बताया कि प्रखंड में पहली बार 8 कट्ठा भूमि में शिमला मिर्च की खेती की शुरुआत की.
कृषि क्षेत्र में प्रेरणा स्रोत बने आर्यन : 8 कट्ठा भूमि में 2 लाख से अधिक का शिमला मिर्च का उत्पादन किया गया है. बता दें कि 24 से 26 फरवरी को वीर कुंवर सिंह पार्क पटना में बागवानी मिशन के तहत आयोजित प्रदर्शनी में बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर किसान आर्यन कुमार को 5000 हज़ार का चेक देखकर सम्मानित किया गया था. किसान आर्यन ने बताया कि प्रखंड एवं जिला के किसान कृषि संबंधित गुण सीखने के लिए आ रहे हैं.