बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bettiah News : ड्राइवर से जरिए DTO करवाते हैं उगाही, वाहन मालिकों ने आरोप लगाते हुए किया हंगामा - बेतिया डीटीओ ड्राइवर के जरिये उगाही कराते हैं

बेतिया के डीटीओ विपिन कुमार यादव पर गंभीर आरोप लगा है. वाहन मालिकों ने बेतिया डीटीओ पर अपने ड्राइवर के जरिए वाहन चालकों से उगाही करने का आरोप लगाया है. वाहन मालिकों ने डीटीओ कार्यालय में हंगामा किया. पढ़ें, विस्तार से.

बेतिया डीटीओ कार्यालय में वाहन मालिकों का हंगामा
बेतिया डीटीओ कार्यालय में वाहन मालिकों का हंगामा

By

Published : Aug 10, 2023, 5:54 PM IST

बेतिया डीटीओ कार्यालय में वाहन मालिकों का हंगामा.

बेतियाः पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया के डीटीओ ऑफिस में गुरुवार को वाहन मालिकों ने जमकर हंगामा किया. बेतिया के डीटीओ विपिन कुमार यादव पर गंभीर आरोप लगा रहे थे. हंगामा कर रहे वाहन मालिकों का आरोप था कि बेतिया डीटीओ अपने ड्राइवर के जरिए वाहन चालकों से उगाही करते हैं. वाहन मालिकों ने डीटीओ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.

इसे भी पढ़ेंः Watch Video: आधा घंटा की बारिश ने बेतिया नगर निगम की खोली पोल, सफाई के नाम पर करोड़ों खर्च डूबा

"वाहन मालिकों का आरोप बेबुनियाद हैं. जिले में बिना नंबर का ट्रैक्टर चला रहा है. जिसके बाद बिना नंबर चलने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई की डर से वाहन मालिक अनर्गल आरोप लगा रहें हैं. यह कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी. टैक्स देना होगा."- विपिन कुमार यादव, डीटीओ

मनमाना चालान काटा जा रहा: बेतिया समाहरणालय परिसर में आज उस वक्त हंगामा मच गया जब समाहरणालय परिसर स्थित डीटीओ कर्यालय गेट पर स्थानीय वाहन मालिक और चालकों ने जमकर हंगामा किया. वाहन मालिकों का कहना था कि बड़े बड़े वाहनों को चालान नहीं किया जा रहा है. जो ओवर लोडेड वाहन होते हैं उसको छोड़ दिया जा रहा है, और ट्रैक्टर से मनमाना चालान काटा जा रहा है.

ड्राइवर वसूली करता हैः वाहन मालिकों का कहना था कि डीटीओ से जब मिलने आते हैं तो वो अपने ड्राइवर के पास भेज देते हैं. जब ड्राइवर से मिलते है तो वह पैसे की मांग करता है. कहता है कि इतनी राशि देनी ही होगी तभी गाड़ी छोड़ी जाएगी. वाहन मालिकों के अनुसार इस काम के लिए डीटीओ ने ही उसे निर्देश दे रखा है. वाहन मालिकों का कहना था कि इसी से परेशान होकर वे लोग डीटीओ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.



ABOUT THE AUTHOR

...view details