बेतिया:पश्चिमी चंपारण (West Champaran )जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी कुंदन कुमार (DM Kundan Kumar) पंचायत निर्वाचन (Panchayat Election) की तैयारी का जायजा लेने के क्रम में एमजेके कॉलेज अवस्थित एफएलसी कार्य का निरीक्षण कर पहुंचे. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत निर्वाचन बेहद महत्वपूर्ण है. ससमय सावधानी पूर्वक एवं सही तरीके से एफएलसी कार्य को पूर्ण करें. उन्होंने कहा कि एफएलसी कार्य में राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार द्वारा जारी निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाये.
ये भी पढ़ें: VIDEO: नकाबपोश शातिरों ने मास्टर चाबी से खोला लॉक और ले उड़े बाइक
इस बीच वहां मौजूद अभियंता, बेल द्वारा बताया गया कि जिले को प्राप्त कुल 6666 बीयू एवं 10934 सीयू का एफएलसी किया जा रहा है. एफएलसी का कार्य 24 अगस्त तक पूर्ण करा लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि एफएलसी का कार्य राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सीसीटीवी कैमरे (CCTV) एवं दक्ष अभियंताओं की टीम की निगरानी में तीव्र गति से कराया जा रहा है.
साथ ही कोविड 19 प्रोटोकॉल (Covid 19 Protocol) का अनुपालन भी कराया जा रहा है. वहीं एफएलसी कार्य की लगातार वीडियोग्राफी भी करायी जा रही है. इस दौरान वहां मौजूद नोडल पदाधिकारी ईवीएम कोषांग अशरफ अफरोज द्वारा बताया गया कि चार पद जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्य का चुनाव ईवीएम के माध्यम से होना है. जिसके लिए पर्याप्त ईवीएम जिला में उपलब्ध है.
ये भी पढ़े: बेतिया: नरकटियागंज GRP ने ट्रेन से जब्त किया 85 बोतल विदेशी शराब