बेतिया:बेतिया समाहरणालय सभागार मेंकोविड-19को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में डीएम कुंदन कुमार ने कंटेनमेन्ट जोन में निर्धारित प्रोटोकॉल का सख्ती के साथ अनुपालन कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कंटेनमेन्ट जोन में किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं फैले इस पर विशेष ध्यान देने को कहा. वहीं, निर्धारित प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
नाइट कर्फ्यू का पालन करना बेहद महत्वपूर्ण
डीएम ने कहा कि नाइट कर्फ्यू का कड़ाई के साथ अनुपालन अति आवश्यक है. सभी संबंधित पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी इसका अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित कराएं, साथ ही नियमित रूप से मास्क और फिजिकल डिस्टेंसिंग की अनिवार्यता सुनिश्चित कराने पर जोर दिया. वहीं, सिविल सर्जन को जिलान्तर्गत दवा दुकानों में कोविड 19 संक्रमण में उपयोगी सभी प्रकार की आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा.
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों को निशुल्क समुचित चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जाए. किसी भी परिस्थिति में अस्पताल में भर्ती मरीज बाहर से दवा का क्रय नहीं करेंगे. अस्पताल प्रबंधन और सिविल सर्जन सभी प्रकार की दवाओं की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित करेंगे.